Connect with us

Uncategorized

भूस्खलन के बाद बाधित मार्ग हुआ सुचारु, रेस्क्यू कार्य जारी,5 की मौत

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग के समीप हुए भूस्खलन में 05 तीर्थयात्रियों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि 03 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा सोमवार शाम भारी बारिश के कारण हुआ, जब गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे यात्री मलबे में फंस गए। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक जारी रहा, जिसमें पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमों ने मिलकर राहत कार्य पूरा किया। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि हादसे की सूचना सोमवार शाम 7:30 बजे प्राप्त हुई, जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। देर रात तक 03 घायलों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि 01 व्यक्ति को अचेत अवस्था में पाया गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लगातार पत्थर गिरने और खराब मौसम के कारण रेस्क्यू कार्य को रात में रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह फिर से शुरू किए गए रेस्क्यू में 03 और लोगों के शव बरामद किए गए, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 05 हो गई है। हादसे के बाद प्रभावित मार्ग अब पैदल यात्रियों के लिए सुचारु कर दिया गया है और सुरक्षा बलों की निगरानी में यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग की ओर भेजा जा रहा है। इधर घायलों में जीवच तिवारी, निवासी नेपाल (60 वर्ष), मनप्रीत सिंह, निवासी पश्चिम बंगाल (30 वर्ष) व छगनलाल, निवासी मध्य प्रदेश (45 वर्ष) शामिल हैं, जबकि मृतकों में गोपाल, निवासी मध्य प्रदेश (50 वर्ष), दुर्गाबाई खापर, निवासी मध्य प्रदेश (50 वर्ष), तितली देवी, निवासी नेपाल (70 वर्ष), भारत भाई निरालाल पटेल, निवासी गुजरात (52 वर्ष) व समनबाई, निवासी मध्य प्रदेश (50 वर्ष) शामिल हैं

यह भी पढ़ें -  तो इसलिए गर्जिया देवी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए कर दिया बंद

More in Uncategorized

Trending News