Connect with us

उत्तराखण्ड

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लंगसी के समीप मलबा आने से मार्ग बंद

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लंगसी के पास मलबा व बोल्डर आने से बंद हो गया। सड़क का दस मीटर हिस्सा भी क्षतीग्रस्त हो गया है। हाईवे बंद होने से यहां हज़ारों यात्री फंसे हुए है। एनएच के द्वारा हाईवे को खोलने का कार्य जारी है।यमुनोत्री हाईवे पर भी सात घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई, लेकिन यहां आवाजाही जोखिम भरी है। यमुनोत्री हाईवे पर जगह-जगह मलबा बोल्डर आने से हाईवे दलदल में बदल गया है। वहीं दूसरी तरफ बीते शुक्रवार रात्रि में ग्वालदम हाईवे पर नारायणबगड़ के आमसोड से लापता हुए वाहन सहित दो युवकों की तलाश जारी है। पुलिस व प्रशासन के द्वारा पोकलेंड मशीन की माध्यम से मलबे को हटाया जा रहा है। वाहन का तिरपाल एवं रास्सा मलबे में दिखने पर युवकों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू अभियान जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  केदारनाथ पहुंचे अभिनेता राघव जुयाल, पंचमुखी डोली के किए दर्शन

More in उत्तराखण्ड

Trending News