Connect with us

उत्तराखण्ड

हादसा : कार से टकराई सड़क बनाने वाली मशीन , दो दोस्तों की मौके पर दर्दनाक मौत, एक घायल

रुद्रपुर के मटकोटा मोड़ के समीप सड़क बनाने वाली मशीन से एक कार टकराई गई। कार में सवार दो दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका तीसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो चुका है।जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जबकि घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर दिया गया है। जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर पांच दिनेशपुर निवासी 28 वर्षीय गोपाल मल्लिक पुत्र केशव मल्लिक अपने दोस्त वार्ड चार दिनेशपुर निवासी 26 वर्षीय सोनू सरकार पुत्र धर्म चंद्र सरकार व वार्ड पांच दिनेशपुर निवासी 26 वर्षीय दीपू ढाली पुत्र बाबू ढाली बुधवार को किसी काम के चलते रुद्रपुर गए हुए थे। वह रात करीब एक बजे के आसपास आइ-20 कार से घर लौट रहे थे। मटकोटा मोड़ के पास सड़क बन रही थी। तभीदेर रात सड़क बनाने वाली मशीन से उनकी कार से अचानक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही कार चला रहे गोपाल मल्लिक व सोनू सरकार की मौके पर ही मौत हो गई। उनका तीसरा साथी दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल दीपू ढाली को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर देख हाई सेंटर रेफर कर दिया था। साथ ही पुलिस ने घटना की सूचना मृतक गोपाल और सोनू के स्वजन को देते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। गोपाल और सोनू की मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों में में कोहराम मच गया। पुलिस ने गुरुवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। स्वजन के अनुसार मृतक गोपाल का विवाह दो साल पहले डाली के साथ हुआ था और वह गर्भवती है। एसपी यातायात चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News