Connect with us

उत्तराखण्ड

रोडवेज बस ने मादा हाथी को मारी टक्कर, वन विभाग में मचा हड़कंप

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज अंतर्गत आने वाले बेलबाबा मंदिर के पास एक मादा हाथी को हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में मादा हाथी गंभीर रूप से घायल हो गई है। मादा हाथी गर्भवती है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। बहरहाल रोडवेज बस चालक और बस को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है।बता दें कि हरियाणा रोडवेज की बस हल्द्वानी से हरियाणा की तरफ जा रही थी। इस दौरान सड़क पार कर रहे हाथियों के झुंड से बस टकरा गई, जिससे पीछे चल रही एक मादा हाथी को बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के संबंध में वन विभाग के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।तराई केंद्रीय के डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि मादा हाथी को हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर लगी है। घटना बुधवार सुबह की है। मादा हाथी की देखभाल के लिए डॉक्टरों की टीम लगाई गई है उन्होंने कहा कि मादा हाथी को गंभीर चोट लगी है, गंभीर रूप से घायल हो गई और खड़ी भी नहीं हो रही है। मादा हाथी के घायल होने के बाद हाथियों के झुंड को काफी मशक्कत के बाद वहां से हटाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रविवार को वीकेंड के दौरान यह रहेगा हल्द्वानी का यातायात / डायवर्जन प्लान

More in उत्तराखण्ड

Trending News