उत्तराखण्ड
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री के माध्यम से रोडवेज मृतक आश्रितों ने समायोजन संबंधित ज्ञापन सीएम को भेजा
टनकपुर। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर पहुंचकर उत्तराखंड के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चंपावत शिवराज सिंह कठायत के द्वारा रोडवेज के तमाम मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में समायोजन से संबंधित ज्ञापन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा।
सोमवार को उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर में जाकर उत्तराखंड के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शिवराज सिंह कठायत को अपनी 1 सूत्रीय मांग से अवगत कराया,श्री कठायत ने संगठन को आश्वस्त किया है कि मैं स्वयं परिवहन मंत्री चंदन रामदास को आप मृतक आश्रितों की इस गंभीर समस्या से अवगत करवाऊंगा। एवं साथ ही साथ मुख्यमंत्री धामी को व्यक्तिगत तौर पर कहूंगा कि रोडवेज के तमाम मृतक आश्रितों की इस गंभीर समस्या को अपने संज्ञान में रखकर गंभीर पूर्वक विचार करें।
श्री कठायत ने संगठन के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर अपनी ओर से व्यक्तिगत तौर पर सीएम धामी को भी लिख दिया है, कि रोडवेज मृतक आश्रितों का यह विषय पूरे उत्तराखंड का है,वर्तमान में परिवहन निगम में होने वाली नई नियुक्तियों में रोडवेज के मृतक आश्रितों को भी समायोजित किया जा सकता है। साथ ही साथ श्री कठायत जी का मुख्यमंत्री धामी से यह भी कहना है कि मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में सेवा का अवसर देने हेतु आदेश अति शीघ्र निर्गत करने का कष्ट कीजिएगा।
कैंप कार्यालय में ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ महामंत्री अंजू पाल, संगठन मंत्री अनीता देवी,मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी, संगठन संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी, रोडवेज मृतक आश्रित देवकी देवी, पुष्पा गुप्ता,कमलेश देवी,सोनी बोहरा आदि शामिल रहें।