कुमाऊँ
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद टनकपुर का चौथे दिन भी एक घंटे का सांकेतिक धरना
टनकपुर। उत्तराखंड परिवहन निगम के टनकपुर डिपो में सोमवार से रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा दो माह के वेतन भुगतान को लेकर एक घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन मंडलीय प्रबंधक संचालन पवन मेहरा के कार्यालय के समक्ष किया जा रहा है।कर्मचारियों के द्वारा आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन का चौथा दिन भी पूरा हो गया है। कल शाम को कर्मचारियों के खाते में दिसंबर माह का वेतन तो भेज दिया गया है लेकिन जनवरी माह के वेतन का भुगतान अभी तक परिवहन निगम के द्वारा कर्मचारियों को नहीं किया गया है।
यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मलिक ने पर्वत प्रेरणा न्यूज को बताया कि हमारी यूनियन निगम मुख्यालय को दो साल कहती आ रही है कि रोडवेज के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान हर महीने की सात तारीख को कर दिया जाए। बुद्धवार को दिसम्बर माह के वेतन का भुगतान तो कर्मचारियों को कर दिया गया है। लेकिन जनवरी माह के वेतन का भुगतान अभी तक लंबित पड़ा है, हमारा परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका हैं,हमारे परिवार में रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है। लेकिन निगम मुख्यालय के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही है। वेतन भुगतान की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद टनकपुर के बैनर तले आज चौथे दिन भी मंडलीय प्रबंधक संचालन टनकपुर के कार्यालय के समक्ष कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मालिक के नेतृत्व में आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन में इंद्र सिंह बिष्ट,भुवन चंद्र पांडेय,राजन सिंह बिष्ट, भूूपाल बिष्ट,रिंकू कांडपाल,मोहम्मद अली,हाशमी खातून,अबरार हुसैन, इश्चरी दत्त त्रिपाठी,संजय भट्ट,रेवाधार चोड़ाकोटी,योगेश सिंह,बिपुल जोहरी, शेर सिंह राणा,अनिल भट्ट,बिपिन चंद्र पंत,सुन्दर सिंह महर ,कमल कश्यप आदि रोडवेज कर्मचारी मौजूद रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर