उत्तराखण्ड
रोडवेज मृतक आश्रितों का धरना जारी, सरकार को दी चेतावनी
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रितों का होशला कड़ाके की ठंड को भी चिरता नज़र आ रहा है वही हैरानी की बात यह है की छठवें दिन जारी धरना प्रदर्शन की सुध अभी तक शासन, प्रशासन की और से किसी नें नहीं ली है संगठन लगातार अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर उत्तराखंड सरकार से गुहार लगा रहा है वही अब रोडवेज मृतक आश्रित संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा नें सरकार को चेतावनी दी है।
अगर सरकार हमारी एक सूत्रीय मांग पूरी नहीं करेगी तो संगठन की और से नगर निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा आपको बता दें अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन नें श्री पूर्णागिरी तहसील के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत गुरुवार 22 दिसंबर को की थी ।
अध्यक्ष गौरव शर्मा नें और बताया सन 1974 की मृतक आश्रित नियमावली के अनुसार परिवहन निगम में स्थाई नियुक्ति दी जाए। रोडवेज में स्थाई नियुक्ति मिल जाने से आर्थिक तंगी झेल रहे रोडवेज मृतक आश्रितो के परिवारजनो के माली हालात भी ठीक हो जाएगी ।आज धरने के छठवें दिन धरना स्थल पर संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ धरने पर बैठने वालों में महामंत्री अंजू पाल, कोषाध्यक्ष नीलम सिंह,शांति देवी,गीता देवी मौजूद रही।
















