उत्तराखण्ड
कुमाऊं में रूट अपडेट-यहां खुले मार्ग, कर सकते हैं यात्रा, पढ़े अपडेट
राज्य में जिस प्रकार से 3 दिनों तक लगातार बारिश हुई थी उसकी वजह से राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी भूस्खलन, पुलों का टूटना आदि समस्याएं उत्पन्न हो गई। लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा मार्गो को खोलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है इसी क्रम में एक बड़ी खबर अल्मोड़ा क्षेत्र से सामने आ रही है यहां पर रूट अपडेट की ताजा जानकारी साझा की गई है।
01- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने वाले यात्री वाया शहरफाटक, धानाचूली, रामगढ़, भवाली से यात्रा कर सकते हैं।
02- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने वाले यात्री रानीखेत भतरौंजखान भौंनखाल चिमटाखाल रामनगर से हल्दवानी जा सकते हैं।
03- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने वाले यात्री लमगड़ा शहरफाटक, धानाचूली, खुटानी भीमताल से यात्रा कर सकते हैं।
04- अल्मोड़ा घाट पनार पिथौरागढ़ मार्ग सुचारू
05- अल्मोड़ा शेराघाट मार्ग सुचारू
बंद
01-अल्मोड़ा खैरना हल्द्वानी मार्ग बंद
02- अल्मोड़ा रामगढ़ वाया क़्वारब मार्ग बंद
नोट- अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने के लिये रोड सुचारु