Uncategorized
रुद्रपुर-यहाँ अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दूसरा घायल
रुद्रपुर – बीती देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथ वाहन में बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 7 स्वास्तिक कॉलोनी किच्छा निवासी 20 वर्षीय अनुज तिवारी पुत्र बृजेश तिवारी मध्य रात्रि लगभग 12:00 बजे अपने साथी अनुराग के साथ स्कूटी पर बैठकर सामान लेने बाजार चला गया। जब वह घर वापस लौट रहा था तभी बंगाली कॉलोनी पावर हाउस के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया ।जहां चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। जबकि अनुराग की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बरेली रेफर कर दिया। अनुज की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।वह अपने परिवार का एकलौता पुत्र था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।









