Connect with us

उत्तराखण्ड

कार्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र से धार्मिक संरचना को हटाने की कवायद

रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वन क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को चिन्हीकरण कर हटाने की कार्यवाही निरंतर गतिमान है। ढेला रेंज में गठित टीम ने तीन अवैध निर्मित धार्मिक संरचनाओं का चिन्हीकरण कर उन्हें ध्वस्त कर दिया है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों का कहना है कि इनका धारणाधिकार धारित किए जाने के संबंध में आम जनमानस को सूचित किया गया था, परंतु किसी भी जनमानस तथा संस्था द्वारा वन क्षेत्र में बनाई गई धार्मिक संरचना पर अपने धारणाधिकार प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके फलस्वरूप वन क्षेत्राधिकारी ढेला के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र के अंतर्गत अव्यवस्थित तीनों अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाकर वन क्षेत्रों को अपने प्राकृतिक स्वरूप में लाया गया है। इससे पूर्व बिजरानी रेंज से भी अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाया जा चुका है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंत नायक ने बताया कि वन्य क्षेत्रों में हुए अवैध धार्मिक संरचनाओं को चिन्हीकरण कर उन्हें हटाए जाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि तय, शीतकाल के लिए इस दिन बंद होंगे कपाट
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News