उत्तराखण्ड
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार तीन गिरफ्तार, स्पा सेंटर सील
उधम सिंह नगर। भगवानपुर कस्बे में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे को शिनाख्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही फरार स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
भगवानपुर थाने के नजदीक जिला पंचायत की मार्केट में स्पा सेंटर की आड़ दे व्यापार चलने की सूचना के बाद पुलिस ने यहां दबिश दी तो अफरा तफरी मच गई स्पा सेंटर संचालक बिट्टू निवासी भगवानपुर वहां से फरार हो गया। जबकि दे व्यापार करते पकड़े गए दो लोगों समेत स्पा सेंटर के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना भगवानपुर के निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने रेड डाली तो दो महिलाओं के साथ अनैतिक कार्य करते हुए 3 लोग पकड़े गए जानकारी के अनुसार प्रवीण चौधरी निवासी खेड़ा जिला पाली राजस्थान, नासिर निवासी खेलपुर भगवानपुर तथा शिवा निवासी दयानंद नगर शामली मेरठ के साथ ही स्पा सेंटर संचालक बिट्टू निवासी भगवानपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इनके चुंगल से मुक्त कराये गए महिलाओं का कहना था कि मसाज सेंटर की आड़ में उनसे अनैतिकदेह कार्य जबरन कराया जाता है। पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है।