Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

ग्रामीण चिकित्सा शिविर का आयोजन,109 लोगों की जांच

दन्या (संवाददाता)। दन्या के पास डसीली ग्राम सभा में एक ग्रामीण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटशाल द्वारा किया गया। शिविर में डॉ. बी एस पिलख्वाल ने रोगीयों को निःशुल्क दवा का वितरण किया साथ में उनकी स्वस्थ समस्याओं के निराकरण के लिए कुछ विशेष टिप्स भी बताए । ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव में लगने वाले इस शिविर में शरीर की विभिन्न बीमारियों का उपचार किया गया। शिविर में लगभग 109 लोगों की शारिरिक समस्याओं से सम्बंधित उपचार के साथ साथ गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को विवेकानंद हॉस्पिटल पेटशाल के लिए रेफर किया गया। ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह ने डॉ. बीएस पिल्ख्वाल एवं स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटशाल का आभार व्यक्त किया।

सामाजसेवी गोविन्द गोपाल ने बताया नर सेवा नारायण सेवा के आधार पर चलने वाले संघ के विभिन्न कार्यक्रमों में से ये एक उदाहारण है। बिना लोभ लालच के, स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के रूप में चल रहे इस स्वास्थ्य सेवा मिशन ने, उत्तराखंड के दुर्गम स्थानों में भी जाकर कई मेडिकल शिविरों के माध्यम से निर्धन व अभावों से ग्रस्त समाज को स्वास्थ्य सेवाकार्य की राहत दी है । उन्होनें इस हेतु राष्ट्रिय सेवक संघ के बसंत तिलारा के प्रति आभार व्यक्त हुए ये आशा व्यक्त की कि अल्मोडा –पिथोरागढ़ और उसके आस-पास के दुर्गम स्थानों को अब स्वास्थ्य सेवाएं इस मिशन के द्वारा गाँव में ही ऊँचे सेवा भाव के साथ मिलती रहेगी।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक

More in कुमाऊँ

Trending News