कुमाऊँ
सावक का शव मिलने से ग्रामीण दहशत में
हल्द्वानी। इन दिनों प्रदेश के कई ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की दहशत देखने को मिल रही है। गुलदार अपने सावकों के साथ अकसर ग्रामीण क्षेत्र में घूमता दिखाई दे रहा है, इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि लामाचौड़ क्षेत्र के कुरिया गांव में मादा गुलदार अपने सावको के संग घूम रही है जिससे गांव के लोग डरे और सहमे से नजर आ रहे है। कुरिया गांव निवासी पंकज निगल्टिया ने बताया कि खेत में गुलदार के शावक का शव मिला जिससे मादा गुलदार के शावको के साथ गांव में घूमने की पुष्टि हुई है।
बीते कई दिनों से मादा गुलदार अपने शावको के संग मक्का व गन्ने के खेतो में अपना डेरा बनाए हुए हैं, जिससे ग्रामीणों का दिन ढलने के बाद बाहर निकलना दुभर हो गया है। वही शावक का शव मिलने पर सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक के शव का पोस्टमार्टम कर शव को दफना दिया है।