उत्तराखण्ड
दुःखद: बड़ा सड़क हादसा,श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 7 की मौत कई यात्री घायल
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जहां श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी है गंगोत्री धाम से यात्रा कर लौट रही गुजरात के यात्रियों की एक बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के गंगनानी के पास खाई में गिर गई. इस बस में 35 यात्री सवार थे। बस दुर्घटना में 27 घायल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।वहीं, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के मुताबिक 7 यात्रियों की जान चली गई. एक यात्री अभी भी बस में फंसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास हु-ए हादसे के 27 लोगों को निकालकर एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलिकॉप्टर को तैयार रहने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को गंगोत्री राजमार्ग पर गंगनानी में हुई बस दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी नजर रखने को कहा है।
जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप गुजरात के भावनगर के तीर्थयात्रियों से भरी बस संख्या UK07PA-8585 गहरी खाई में जा गिरी. घटना रविवार शाम करीब 4:15 बजे की है। हादसा तब हुआ जब बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी. बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से निकालना शुरू किया. बस में सवार सभी यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने की मौत की पुष्टि: इस दौरान घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ घायलों का रेस्क्यू करना शुरू किया. हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने की है, जबकि 27 घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि एक यात्री अभी भी लापता है, खोजबीन जारी है। घायलों को 108 सेवा व एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है. जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 7500337269/1374-222722, 222426 जारी किया है।