उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के लिए दुखद खबर-देश की रक्षा करते हुए 1 जवान शहीद
जम्मू कश्मीर बार्डर से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां मां भारती की रक्षा करते हुए प्रदेश का एक वीर सपूत शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान प्रवीण सिंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के पांडोली गांव के रहने वाले थे।
प्रवीण सिंह की शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं उनके गांव, क्षेत्र एवं जिले के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड में भी शोक की लहर दौड़ गई हैबता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जवान के शहीद होने की जानकारी साझा की है। अपने सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में राष्ट्ररक्षा करते हुए वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शहादत पर शत्-शत् नमन। आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा