Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

इंडिया गेट के लिए जवानों की साईकल यात्रा रवाना

गरुड़, बागेश्वर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को एसएसबी ग्वालदम से इंडिया गेट दिल्ली के लिए साइकिल रैली रवाना हो गई है। रैली के फ्लैग ऑफ समारोह को कार्यवाहक उप महानिरीक्षक ने रवाना किया। 455 किमी की इस साइकिल रैली में 17 जवान शामिल हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दो अक्तूबर को यह साइकिल रैली दिल्ली में राजघाट पर संपन्न होगी।
आजादी के आंदोलन के इतिहास की तरह ही आजादी के बाद के 75 वर्षों की यात्रा सामान्य भारतीय के परिश्रम, इनोवेशन और उद्यमशीलता का प्रतिबिंब है। इसमें देश के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने भी बढ़चढ़ कर योगदान दिया है। ले. कर्नल समित सुपाकर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए बल की अलग-अलग इकाइयों की दस टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों से चलकर दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट नई दिल्ली पहुंचेंगी। इसके तहत आज एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र ग्वालदम से 17 सदस्यीय साइकिल यात्रा शुरू की गई है।

एसएसबी के इस साइकिल रैली में दस सदस्य ग्वालदम प्रशिक्षण केंद्र और सात सदस्य केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर के शामिल हैं। साइकिल रैली का नेतृत्व कर रहे एवरेस्टर सुबोध चंदोला ने बताया कि साइकिल रैली कौसानी, अल्मोड़ा, भवाली, काठगोदाम, रामपुर, बृजघाट, गढ़मुक्तेश्वर, गाजियाबाद से होते हुए दो अक्टूबर को राजघाट में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक स्थानों, सांस्कृतिक महत्व के स्मारकों का भी भ्रमण करेगी।

यह भी पढ़ें -  ख़ेनुरी गांव के अनाथ बच्चों को प्रतिमाह 8 हजार रुपए देगी सरकार।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News