Connect with us

उत्तराखण्ड

सइयाँ भय कोतवाल तो डर काहे का, ऐसा ही मामला. .

पूर्णागिरि ( चम्पावत ) सइयाँ भय कोतवाल तो डर काहे का, ऐसा ही मामला चम्पावत जिले के पूर्णागिरि क्षेत्र ठुलीगाड़ से देखने को मिल रहा हैं, बता दें मां पूर्णागिरि मेले में लगभग साढ़े तीन सौ टैक्सीयां भक्तजनो को मां पूर्णगिरी के दर्शन कराने के लिए टनकपुर से ठूलीगाढ़ और भैरों मंदिर तक का सफऱ नियमानुसार तय कर रहीं है, लेकिन लगभग आधा दर्जन टैक्सीयों नें नियमों को ताक पर रखकर डग्गामारी का खेल शुरू किया हुआ है। तमाम पुलिस व्यवस्थाओं को ठेंगा दिखाती हुई ये टैक्सीया पुलिस की नाक के नीचे से डग्गामारी कर रहीं है। इनको रोकने की अभी तक पुलिस के किसी सिपाही से लेकर अधिकारी तक नें कोई पहल करना भी गंवारा नहीं समझा। आखिर कोई हिम्मत जुटाये भी तो क्यों। ये सभी ठूलीगाढ़ पुलिस की सेवा में जो लगे है। कोई पानी के दो कैम्पर, कोई दो चार किलो सब्जी, कोई ठंडा गरम पेय पदार्थ लाकर पुलिस को रिझाते है। जिसके बदले ये चंद लोग लगभग साढ़े तीन सौ टैक्सी स्वामियों व चालकों के सीने पर मूंग दलने का काम कर रहें है। एक ओर जहाँ सभी टैक्सीयां के लिए सुबह से शाम तक दो चक्कर लगाना भी मुश्किल हो रहा है, वहीं आधा दर्जन माई के लाल दिन भर सरपट दौड़ रहें है। आखिर किसकी शह पर ये डग्गामारी कर रहें है। ये किसी से छुपा नहीं है, इन पर रोक लगाने की मांग को लेकर टैक्सी स्वामियों व चालकों नें ठूलीगाढ़ थानाध्यक्ष के दरबार में गुहार लगायी है। लेकिन इनके हौसले अभी भी कम होनें का नाम नहीं लें रहें है।

यह भी पढ़ें -  हेमकुंड साहिब में जमी है अभी भी पांच फीट बर्फ 25 मई को खुलेंगे कपाट।

नाराज टेक्सी चालकों एवं यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार ने बताया ज़ब से माँ पूर्णागिरि मेला प्रारम्भ हुआ है तभी से कुछ पुलिस के चहिते टेक्सी चालक उनके संरक्षण में अपने वाहनों को बेधड़क होकर नियमों को ताक पर रखकर चला रहे हैं,चहिते टेक्सी चालकों द्वारा पुलिस को आलू टमाटर, मटर पनीर, पानी के कुछ केम्पर एवं प्रतिबंधित खाद्य सामग्री,व पैये पदार्थ की सेवा देने के नाम पर बेगारी कर रहे हैं और दिन भर ठुलीगाड़ से टनकपुर तक आठ से दस चक्कर लगाकर चांदी काट रहे हैं, जबकि दूसरी और ईमानदारी से लाईन में लगकर पुलिस व्यवस्था में सहयोग कर रहे सैकड़ो टेक्सी चालकों को वाहन भरने में पांच घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है, पुलिस के सामने ही पुलिस की व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे टेक्सी वाहनों को रोके जाने के सम्बन्ध में ठुलीगाड़ थानाध्यक्ष को मौखिक और लिखत शिकायत की गई लेकिन पुलिस नियमों की धज्जिया उड़ा रहे टेक्सी चालकों को लाइन में लगाकर वाहनों का संचालन कराने में असमर्थ है, ऐसे में साफ जाहीर होता है की वाहन संचालन व्यवस्था में नियमों की धज्जियां उडाने वाले टेक्सी चालकों को ठुलीगाड़ पुलिस द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News