Uncategorized
लौह पुरुष और आयरन लेडी को किया नमन, सर्वधर्म सद्भाव और सम्मान का लिया संकल्प।
हल्द्वानी

आज स्वराज आश्रम, हल्द्वानी में हल्द्वानी महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम और विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण से हुई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने सरदार पटेल जी के राष्ट्र निर्माण और देश के एकीकरण में उनके अद्वितीय साहस एवं दूरदर्शिता को स्मरण किया। साथ ही स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के दृढ़ नेतृत्व, साहसिक निर्णय और देश की अखंडता के लिए उनके अदम्य योगदान को भी नमन किया गया।
हल्द्वानी विधायक सुमीत हृदयेश ने अपने संबोधन में कहा —
सरदार पटेल और श्रीमती इंदिरा गांधी, दोनों ही भारत के इतिहास की ऐसी महान विभूतियाँ हैं जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनके आदर्श आज भी हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
कार्यक्रम का संचालन हल्द्वानी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने देश की एकता और जनसेवा के मार्ग पर निरंतर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
हेमंत बगड़वाल, एन. बी. गुणवत्त, मधु सांगुड़, सोहेल अहमद सिद्दीकी, मलय बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, हेम पांडे, डॉ. मयंक भट्ट, राधा आर्य, कमला सनवाल, राजेंद्र उपाध्याय, नितिन भट्ट, भुवन तिवारी, गिरीश तिवारी, अमित रावत, पार्षद मोना शर्मा, हेमन्त साहू, गोविंद बगड़वाल, लाल सिंह पवार, पार्षद एडवोकेट धर्मवीर, विनोद कुमार पिन्नु, गिरीश पांडे, कैलाश शाह, राजेंद्र बिष्ट, अल्का आर्य, महेशानंद, तस्लीम अंसारी, रत्ना श्रीवास्तव, मंजू पांडे, उदित करायत, हबीबुर रहमान, चंदन भाकुनी, शंकर कोहली, शोभित आर्य, अरशद भाई।

 



 
																						



















 
						