Connect with us

उत्तराखण्ड

समाजसेवी योगेश जोशी व परिजनों ने गरीब लोगों की तीर्थ यात्रा के लिए निशुल्क बस सेवा समर्पित की

संवाददाता – शंकर फुलारा

हल्द्वानी। बालाजी बैंकट हॉल कुसुमखेड़ा में समाजसेवी योगेश जोशी ने आर्थिक रूप से अक्षम लोगों की तीर्थ यात्रा के लिए निशुल्क 35 सीटर लग्जरी एयर कंडीशनर बस स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी निस्वार्थ जन सेवा समिति को समर्पित की।

वाहन का लोकार्पण श्रीमती कुंती देवी श्री धर्मानंद जोशी श्री हरीश चंद्र थुवाल श्रीमती नंदी देवी योगेश जोशी तनूजा जोशी एवं वैष्णवी जोशी व समस्त परिवार जनों ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा हेतु लग्जरी बस समर्पित की।

समाजसेवी योगेश जोशी किसी परिचय के मोहताज नहीं, ब्लड ब्लड बैंक की व्यवस्था हो स्वर्ग वाहन की व्यवस्था हो एंबुलेंस की व्यवस्था हो गायों के लिए गौशाला का निर्माण हो।

समाजसेवी योगेश जोशी सामाजिक कार्य में आगे रहते हैं और अब उन्होंने समाज में आर्थिक रूप से अक्षम लोगों के लिए यात्रा कराने का बीड़ा उठाया है

इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कई वक्ताओं ने समाज सेवा से प्रेरित विचार रखें।

यहां पर नृत्य कला केंद्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और वह जनता उपस्थित थी।

कार्यक्रम का संचालन कमल जोशी द्वारा किया गया ।समारोह में कई वक्ताओं ने अपने विचार रखें जिसमें गजराज बिष्ट,सुरेश तिवारी,सुमित हृदेयश,हिमांशु जोशी मुकुल ब्लूटिया, पार्षद प्रमोद पंत, मोहन पाठक, गणमान्य व्यक्तियों ने मां सेवा के प्रति अपने विचार रखे और और अन्य लोगों को भी योगेश जोशी जी से प्रेरणा लेने की बात कही।

इस समारोह में योगेश जोशी, तनुजा जोशी, हेमा जोशी, कांति बल्लभ जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, वैश्णवी जोशी, हिमांशु जोशी, संदीप बिष्ट, विपिन कुमार जोशी, पवन कंचन भट्ट, मनीष भट्ट, डॉ मयंक भट्ट, दया कर्नाटक व स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी निशुल्क जनसेवार्थ समिति जुड़े लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत बनबसा एवं पशु चिकित्सालय ने चलाया संयुक्त अभियान,10 आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौसदन
Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News