उत्तराखण्ड
समाजसेवी योगेश जोशी द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु न्यूनतम शुल्क में बैंकट हॉल का किया गया शुभारंभ
संवाददाता शंकर फुलारा
हल्द्वानी। कठघरिया**मंगलम कन्यादान* सेवा का विधिवत श्री बंशीधर भगत जी, रेनू अधिकारी जी,श्रीमती कुंती देवी जी वैष्णवी जोशी सुपुत्री योगेश जोशी द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया।बारात घर मुख्यत गरीब व *निर्धन कन्याओं* के विवाह हेतु सूक्ष्म शुल्क में उपलब्ध रहेगा।आज बारात घर मे सभी क्षेत्र के सम्मानित लोग व जनप्रतिनिधि आमंत्रित थे ।
समाजसेवी योगेश जोशी जी द्वारा रविवार १६/४/२३ को आनंदम बैंकट हॉल कठघरिया में निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु बहुत ही सूक्ष्म शुल्क में मंगलम कन्यादान विवाह घर का विधिवत रूप से संचालन शुभारंभ किया गया। है ऐसे कोई भी जरूरतमंद कन्या के अभिभावकों को इसकी सूचना अवश्य दें। जिससे कम खर्च में उन्हें अति सुविधाजनक मंगलम विवाह घर की सुविधा का लाभ मिल सके। इस पुण्य कार्य के लिए भाई योगेश जोशी जी को राजनीतिक व सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।