कुमाऊँ
सैमसंग के मोबाइल में हुआ बिस्फोट,बाल-बाल बचा
अल्मोड़ा। अगर आपका मोबाइल लगातार गरम हो रहा हो और बैटरी कम हो तो सावधान हो जाइए, इसका मतलब कुछ न कुछ गड़बड़ है, ऐसे में मोबाइल फट भी सकता है। कहते हैं बिल्कुल कम बैटरी में मोबाइल इस्तेमाल कम ही करना चाहिए। इसके साथ ही चार्ज में लगे रहने पर भी प्रयोग कम हो, यहां आज ऐसी ही मोबाइल फटने की घटना घट गई।
हरीश तिवारी नाम के मोबाइल धारक ने एक महीने पहले सैमसंग का मोबाइल खरीदा था, आज अचानक उसमें विस्फोट हो गया। इस घटना में हरीश बाल-बाल बच गए।














