कुमाऊँ
सपा प्रत्याशी बोले हल्द्वानी का करुंगा समुचित विकास
हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के हल्द्वानी प्रत्याशी सुहेब सिद्दीकी ने कहा हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज तक जिन क्षेत्रों का विकास होना चाहिए था वहां कोई भी सरकारें नहीं पहुंच पाई, जबकि गरीब एवं बाहुल्य क्षेत्रों की हालत आज भी जस की तस है। सुहेब ने कहा ऐसे इलाकों का विकास आज की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो निश्चित तौर पर हल्द्वानी का भरपूर विकास किया जायेगा। सुहेब बोले एक लाख तक की आबादी के अंदर सुविधायुक्त अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा।काठगोदाम, दमुवादूँगा, वनभूलपुरा जैसे तमाम जगहों पर अस्पतालों का निर्माण किया जायेगा। सड़कों का चौड़ीकरण, पार्को का सौंदर्यकरण किया जायेगा। समान रूप से क्षेत्र का विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा आज तक जिन लोगों को भाजपा कांग्रेस ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है वह अब आगे किसी के भी झांसे में आने वाले नहीं हैं। एक सवाल के जवाब में शोएब ने कहा कि रेलवे लाइन से जुड़े हुए जितनी भी आबादी है वह सभी लोग नगर निगम में पंजीकृत हैं वहां का पार्षद है और उनके पास सारे दस्तावेज हैं,अधिकार हैं। लेकिन उन्हें अतिक्रमणकारी कहना कोई न्याय संगत नहीं है। सपा प्रत्याशी ने कहा कि इस बार वह दमदार तरीके से अपने प्रतिद्वंद्वी को टक्कर देंगे और जनता का उन्हें भरपूर आशीर्वाद भी मिल रहा है।