कुमाऊँ
सारथी ने मनाई भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती
हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा विमल कुंज छोटी मुखानी स्थित कार्यालय में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई। इस अवसर पर सर्व प्रथम उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बोलते हुए सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज के सभी वर्गों को एक रखने का कार्य किया और देश को एक मजबूत संविधान दिया।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए नवीन पंत ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने कहा कि संप्रदाय का उत्थान उस समाज में महिलाओं के उत्थान से जाना जाता है। और कहा की उनके बताए हुए आदर्शों पर चलें। आज के कार्यक्रम में प्रेमा जोशी,दिशांत टंडन ज्ञानेंद्र जोशी,मदन मोहन जोशी,दीप्ति चुफाल,प्रेमलता पाठक,कंचन कश्यप,नीलू नेगी,विनीता वर्मा,जाकिर हुसैन,मनीष पंत,भवानी सूठा,केतन जायसवाल आदि उपस्थित रहे।