कुमाऊँ
सारथी फाउंडेशन ने गरीब परिवारों संग मनाई दिवाली
हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा प्रसाद के नेतृत्व में सारथी फाउंडेशन समिति की टीम ने गरीब परिवारों में दीपावली का सामान एवं मिठाई बांट कर उनके साथ दीपावली मनाई।
इस अवसर पर सारथी की अध्यक्षा ने कहा कि सारथी की टीम द्वारा यह निर्णय लिया गया की हम जिस तरह से लगातार गरीबों की मदद कर रहे है उसी तरीके से हमें गरीबों के साथ दिवाली भी मानानी चाहिए।
शनिवार को सभी सारथी परिवार के सदस्यों ने गरीबों के घरों में जाकर दीपावली का सामान एवं मिठाई वितरित की अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को उनकी सोच एवं सहयोग के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर संस्था के संयोजक नवीन पंत,महामंत्री मदन मोहन जोशी,समन्वयक दिशांत टंडन,ज्ञानेंद्र जोशी,सलाहकार जाकिर हुसैन,महिला संगठन अध्यक्ष दीप्ती चुफाल,महामंत्री प्रेमलता पाठक,युवा महानगर अध्यक्ष केतन जायसवाल,प्रेमा जोशी,विभाग प्रमुख गिरीश चंद्र लोहनी आदि उपस्थित रहे।