Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

सारथी फाउंडेशन समिति बांट रही निराश्रित लोगों में कंबल रजाई

हल्द्वानी। ठंड के मौसम में सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा लगातार निराश्रित लोगों में कंबल रजाई के वितरण कार्यक्रम को किया जा रहा है।इसी सिलसिले में आज टनकपुर रोड राजपुरा मुक्तिधाम के पास भी निराश्रित लोगों में रजाई वितरण का कार्य किया गया।
आज के वितरण कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मेहरा समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद एवं फल आलू समिति के कैलाश जोशी की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लाभार्थी के रूप में कमलेश,राम कुमार,सुरेश,अनुूप,रमेश,अर्चना,ज्योति, बीना,अमित,कंचन, डॉली कश्यप,मोहिनी देवी, पूरन, रेनू,रामवती,मधु गोस्वामी,रंजना बिष्ट,फातिमा,आमना,रिनिका,मुन्नी,नेहा बिष्ट,हरीश राम,दिनेश,रूपेश,चांदनी, लाली आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए दीपक मेहरा ने कहा की सारथी फाउंडेशन समिति का कार्य में लगातार देख रहा और मुझे प्रसन्नता होती है की संस्था समाज के लिए निरंतर कोई न कोई कार्य करते रहती है कार्य कर रही है
अपने संबोधन में शोएब अहमद ने कहा कि सारथी फाउंडेशन समिति ने गरीबों के लिए जो मुहिम चला रही है उसमें वह जाति धर्म नही देखती है वह बहुत ही सराहनीय है। समिति जब भी मुझे कोई भी कार्य सोपेगी मैं उसको पूरा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ूंगा।

फल आलू समिति के अध्यक्ष कैलाश जोशी ने कहा कि आज मुझे प्रथम बार आने का अवसर मिला में दिल से संस्था को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आगे भी ऐसा ही कार्य करते रहे। कार्यक्रम में सुमित्रा प्रसाद नवीन पंत, दिशांत टंडन, ज्ञानेंद्र जोशी,मदन मोहन जोशी,आनंद आर्य,गंगा प्रसाद जायसवाल,केतन जायसवाल,दीप्ति चुफाल,प्रेमलता पाठक,डॉ सुषमा सिंह,बी डी शर्मा,गिरिश चंद्र लोहनी,आनंद सिंह धोलिया,राजेश भारद्वाज,दिनेश सिंह, अख्तर अली,गीता उप्रेती,धर्मेंद्र शर्मा,संतोष गौड़, चांद आलम,विवेक आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News