कुमाऊँ
सारथी फाउंडेशन समिति ने किया हवन, कन्या पूजन
हल्द्वानी। रामनवमी के अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा हवन एवं कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण व कीर्तन भजन किया गया।
कार्यक्रम आवास विकास हल्द्वानी में नवीन पन्त के आवास में किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से नवीन पन्त, पूजा पन्त, अंजू पन्त, लक्ष्मी देवी, हंसी देवी,देवा, मालती आर्या,लता गुप्ता,हेमा पाठक, प्रियांशी जोशी,कनिका पाण्डेय,नेहा, नम्रता, वैष्णवी, भूमिका, ज्योती,देवा, कपिल, विवेक आदि उपस्थित थे।