उत्तराखण्ड
सारथी कार्यालय में हुई सारथी फाउंडेशन समिति की बैठक
हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति की एक बैठक सारथी के कार्यालय विमल कुंज में संपन्न हुई। आज की बैठक में सारथी फाउंडेशन समिति के संस्थापक/संयोजक नवीन पंत ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी।
सर्वप्रथम विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीबों संग दीवाली मनाने का निश्चय किरने का निर्णय लिया गया। और सारथी संस्था को जनहित मे कैसे और मजबूती से आगे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा वार्ता हुई। एवं सुमित्रा प्रसाद ने सभी सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आगे के कार्यों के लिए भी इसी तरह सहयोग देते हुए समाज के प्रति निष्ठावान कार्य करने का सभी से निवेदन किया। संस्था द्वारा दिवाली का कार्यक्रम 22 अक्टूबर को किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में सुमित्रा प्रसाद, नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, मनीष पंत,दीप्ति चुफाल, गिरीश चंद्र लोहनी, जाकिर हुसैन, राधा चौधरी, नीलू नेगी, दीक्षा पांडे पंत, संदीप भट्ट, संदीप बिनवाल, राजेश पंत, संतोष गौड़, आनंद आर्य, कृष्णा जोशी, गोविंद कश्यप, डी. एस नयाल, कैलाश बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।