कुमाऊँ
सीडीएस विपिन रावत के निधन पर सारथी फाउंडेशन समिति ने जताया गहरा दुःख
हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति कार्यालय में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में भारत के प्रथम सीडीएस एवं पूर्व थल सेनाध्यक्ष,सर्जिकल स्ट्राइक के रणनीतिकार,सैन्य भूमि उत्तराखंड के गौरव, जनरल डा० विपिन रावत एवं उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत, साथ ही 11 अन्य भारत के वीर सपूतों की असमय मृत्यु से पूरे देशवासी शोक में डूब गए है।
देश ने जनरल रावत के जाने से एक कुशल युद्ध रणनीतिकार को खो दिया है, हमें उनकी युद्ध नीति की कमी तो खालेगी ही साथ ही साथ उन्होंने जो सेना के आधुनिकीकरण का खाका तैयार किया उस पर उनकी कमी अवश्य खलेगी।
इस दुःखद घड़ी पर आज सारथी फाउंडेशन समिति परिवार ने जनरल डा० विपिन रावत एवं उनकी पत्नी सहित हादसे में वीर जवानों को उनके मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा।