Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा आज जगदंबा नगर बैंकट हॉल मुखानी रोड़ हल्द्वानी में मिट्ठी के दिये और मोमबत्ती का निःशुल्क वितरण सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा कार्य किया

हल्द्वानी 26 अक्टूबर 2024
सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा आज जगदंबा नगर बैंकट हॉल मुखानी रोड़ हल्द्वानी में मिट्ठी के दिये और मोमबत्ती का निःशुल्क वितरण सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा कार्य किया गया,

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष नवीन पन्त द्वारा अध्यक्षता करते हुए सभी संस्था पदाधिकारियो एवं सदस्यों से इस दिया वितरण को सफल बनाने के संकल्परत कार्य करने का लक्ष्य दिया और सभी का आभार प्रकट किया

मुख्य अतिथि समाजसेवी गिरीश नैनवाल जी ने वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कर दियो और मोमबत्ती का वितरण कार्य किया,

सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा वितरण के दौरान आये हुए लोगों से स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए मिट्टी के दियों की उपयोगिता बता कर पर्यावरण की दृष्टि से सबसे अच्छा मिट्टी के दिये को बताया और सभी को निशुल्क वितरण किया

वितरण कार्यक्रम संयोजक कोषाध्यक्ष कमल जोशी द्वारा सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया

कार्यक्रम का संचालन सचिव ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा किया गया और दिया वितरण अभियान के रुड मैप को बताया

अध्यक्ष नवीन पन्त, मुख्य अतिथि समाजसेवी गिरीश नैनवाल, सचिव ज्ञानेंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक कमल जोशी, संगठन मंत्री मंजू सनवाल, सोशल मीडिया प्रभारी केतन जायसवाल,सह सोशल मीडिया प्रभारी पूजा पन्त, उपाध्यक्ष हेमा जोशी, संयुक्त सचिव गीता बेलवाल,सह सचिव भावना पांडे,जय प्रकाश, सूचना प्रमुख (वरिष्ठ) रंजना जोशी, बबिता टकवाल, सोना तिवारी, कला नेगी, हरीश जोशी, उमेश सैनी
सहित संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया !!

यह भी पढ़ें -  राजस्थान से उत्तराखंड आए पर्यटक हुए हादसे का शिकार, तीन लोग घायल

More in Uncategorized

Trending News