उत्तराखण्ड
हर घर तिरंगा के तहत सारथी फाउंडेशन ने फहराएगा झंडा
हल्द्वानी।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के युवा एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा घर घर तिरंगा अभियान को दीनदयाल चौक तिकोनिया से गुरु तेग बहादुर गली होते हुए नवाबी रोड और फिर घूमते हुए और देश भक्ति के धुनों पर मदमस्त सभी ने भारत माता की जय और जहां डाल डाल पर सोने की चिड़ियां करती बसेरा,मेरे देश की धरती सोना उगले जैसे देश भक्ति के गानों के साथ भ्रमण किया।
इस दौरान सभी को तिरंगा देकर अपने घरों में लगाने का आग्रह भी किया,साथ ही छोटे छोटे बच्चों के साथ सेल्फी भी ली गई और अंत में यात्रा का समापन तिकोनिया में हुआ। कार्यक्रम में भागीदारी करने सुमित्रा प्रसाद, नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी,दीपक मेहरा,हुकुम सिंह कुंवर,मदन मोहन जोशी,जाकिर हुसैन,दिशांत टंडन,दीप्ति चुफाल,प्रेमलता पाठक,रश्मि पांडे, सुषमा सिंह,संतोष गौड़,आनंद आर्य,उमेश सैनी,विशाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।