Connect with us

उत्तराखण्ड

सतीश डिमरी को मिलेगा उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान।

गोपेश्वर(चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में कार्यरत सतीश डिमरी को वर्ष 2024 का उत्तराखंड साहित्य गौरव पुरस्कार मिलेगा। उत्तराखंड भाषा संस्थान की निदेशक स्वाति भदौरिया ने पत्र जारी करते हुए जानकारी दी कि चमोली के उभरते हुए साहित्यकार सतीश डिमरी को उत्तराखंड साहित्य गौरव पुरस्कार के तहत मंगलेश डंगवाल पुरस्कार से सम्मानित इसके तहत 03 मार्च को देहरादून में उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख इक्यावन हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। सतीश डिमरी अब तक “अनोखा दोस्त”, सीकोई अपना सा’, ‘ सीता के आंसू’ जैसी लोकप्रिय पुस्तके पुस्तकें लिख चुके हैं। नन्ही कहानियां बाल कहानिया तथा अन्न का दाना कहानियां प्रकाशन हेतु प्रेस में हैं। इसके अलावा धार से बिछड़ी हुई, उपन्यास लिख चुके हैं।सतीश डिमरी के इस पुरस्कार हेतु चयनित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एमपी नगवाल, डॉ रमाकांत यादव, डॉ नाभेंद्र गुसाईं, डॉ दिनेश सती, डॉ गिरधर जोशी, डॉ भावना मेहरा, डॉ संध्या रावत, डीएस नेगी, विनीत डिमरी आदि ने खुशी जताई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  धामी सरकार का बड़ा फैसला, 21 सितंबर की UKSSSC परीक्षा रद्द

More in उत्तराखण्ड

Trending News