उत्तराखण्ड
पत्रकार के साथ चौकी प्रभारी द्वारा अभद्रता एवं मारपीट को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
रिपोर्ट- ब्यूरो
खटीमा । वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुलाटी के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा के माध्यम से एसएसपी उद्यम सिंह नगर को खटीमा शहर के चौकी प्रभारी द्वारा पत्रकार दीपक यादव के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार कर लॉकर में बंद करने के संदर्भ एक ज्ञापन सौपा गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी को बताया कि बीती बुधवार की रात कुछ लोगों के बीच मामूली विवाद होने की सूचना पर पत्रकार दीपक यादव मौके पर पहुंचे, जहाँ पर पहुंचे चौकी प्रभारी खटीमा संदीप पिलख्वाल को अपना परिचय देने के वाबजूद संदीप पिलख्वाल ने दीपक यादव के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट कर पुलिस की गाड़ी में धकेल दिया। इतना ही नहीं बल्कि लाॅकआप में भी मारपीट की गई,वहीं रात में अन्य पत्रकार साथी ज़ब दीपक यादव से मिलने को गए तो उनको मिलने नहीं दिया गया। इस पर मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है संदीप पिलख्वाल खटीमा क्षेत्र में जहाँ भी रहे हमेशा विवादों मे रहे पूर्व में इनके द्वारा कई बार अलग -अलग मामलों में बत्तमीजी व गुंडागर्दी वाली वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। वहीं पत्रकार यूनियन ने पुलिस को 72 घंटे के अंदर कार्यवाही करने की मांग की है जिस तरह से पत्रकारों पर हमला हो रहा है यह चिंता की बात है। इधर पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। कहा मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।