उत्तराखण्ड
छात्रसंघ चुनाव – रश्मि लमगड़िया का नामांकन रहा आकर्षण का केंद्र, समर्थन में आए एबीवीपी और एनएसयूआई के कई पूर्व छात्र नेता…
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला जहां रश्मि लमगडिया रानी लक्ष्मीबाई की पोशाक में नामांकन कराने पहुंची।
रश्मि के समर्थन में कई एनएसयूआई और एबीवीपी के पूर्व छात्र नेता खुलकर साथ खड़े नजर आए और वही संजय जोशी जोकि एनएसयूआई से दावेदारी कर रहे थे। रश्मि के नामांकन में साथ नजर आए।
कुछ समय पहले वह एनएसयूआई प्रत्याशी के साथ नजर आ रहे थे और बाद में नामांकन कराने पहुंची रश्मि के साथ नजर आए यह तस्वीरें लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है जहां पल पल समीकरण बदलते हुए नजर आए।
नैनीताल हाइवे पर रश्मि के समर्थकों ने विशाल रोड शो किया जिसमें रश्मि के समर्थकों की अपार भीड़ देखने को मिली। वहीं जुलूस में छोलिया नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा। भाजपा के कई संगठनों के पदाधिकारी भी रश्मि के साथ नजर आए। पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष
चतुर बोरा भी रश्मि के साथ खड़े नजर आए।
एनएसयूआई से एमबीपीजी कॉलेज के अध्यक्ष रहे लाल सिंह पंवार, हर्षित जोशी समेत कई पूर्व छात्र नेता निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि के साथ खड़े नजर आए।
पिछले कई वर्षों से छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहे संजय जोशी एनएसयूआई से टिकट की दावेदारी कर रहे थे लेकिन एनएसयूआई ने उनका टिकट काट दिया जहां एनएसयूआई ने एबीवीपी के सूरज भट्ट को प्रत्याशी बना दिया गया कुछ समय पहले सूरज भट्ट के साथ झंडा लिए घूम रहे सूरज जोशी नामांकन के दौरान निर्दलीय रश्मि के समर्थन में खड़े नजर आए।
संवाददाता – शंकर फुलारा