उत्तराखण्ड
विधायक कैड़ा के गांव का स्कूल शिक्षक विहीन, चौपट शिक्षा व्यवस्था से क्षेत्रवासी नाराज
ओखलकांडा। भीमताल विधानसभा से दो बार के मनोनीत विधायक राम सिंह कैड़ा के गांव मे चल रहे स्कूल शिक्षक विहीन हुये हैं। उनका खुद का गांव शिक्षा विहीन हो जाये तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भीमताल विधानसभा में क्या विकास हो रहा होगा। क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल, जूनियर हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था बुरी स्थिति में है। यहां कभी शिक्षक शराब के नशे में मिलते हैं तो कभी स्कूल से नदारद।
यह दुर्गम क्षेत्र विधायक राम सिंह कैड़ा का है। श्री कैड़ा यहां से जीतने के बाद अधिकांश समय हल्द्वानी निवास पर बिताते हैं। क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था के सुधार के प्रति उदासीन रवैया बना हुआ है,पिछले कई सालों से सरकार को कोसने वाले राम सिंह कैड़ा इस बार किस पर आरोप लगाएंगे। जबकि इस बार तो वह खुद ही डबल इंजन की सरकार में शामिल हैं। ऐसे में वर्तमान विधायक का भीमताल विधानसभा में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं है। और ना ही विकास कार्यों में जैसा कि कुछ दिन पहले आपने खबर पढ़ी होगी की नैनीताल जिले के सबसे फिसड्डी विधायकों में राम सिंह खेड़ा का नाम शामिल था, जिन्होंने जिले के सीडीओ को विकास का कोई भी प्रारूप नहीं दिया था। जिससे भीमताल विधानसभा के साथ-साथ ओखलकांडा वासियों में भी विधायक राम सिंह खेड़ा के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है। चाहे वह भूस्खलन से प्रभावित सड़क का मामला हो या फिर पहाड़ में शिक्षकों की नियुक्ति का मामला। विकास कार्यों के मामले में उनकी दिलचस्पी नहीं देखी जा रही है। भीमताल विधानसभा के निवासी वर्तमान विधायक की कार्यप्रणाली से बेहद नाराज हैं और उनके उदासीन रुख से भी आहत है।
रिपोर्ट-शंकर फुलारा