Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में यहां स्कूल बस हुई हादसे का शिकार,मची चीख पुकार

मीनाक्षी

मंगलवार देर रात ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के बस में 45 छात्राएं सवार थी। हादसे के कारण छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम और उत्तराखंड पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार एक लड़की का पैर बस में फंसा हुआ था। जिससे वो अंदर ही फंस गई थी। एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायल नैन्सी टाकुली पुत्री जीवन सिंह, कपकोट बागेश्वर, उम्र-16 वर्ष को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।बताया जा रहा है कि ये स्कूली बच्चों का ग्रुप स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के लिए बागेश्वर से महाराणा प्रताप, स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून आ रहा था। हादसे में लगभग 10 से 12 छात्राओं को हल्की चोट आई हैं जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। बाकी सभी सुरक्षित हैं और सभी को अन्य बस में शिफ्ट करके देहरादून भेजा गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पुलिस स्मृति दिवस पर 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने चौकियो में श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।

More in Uncategorized

Trending News