Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले पर SC का फैसला आज, अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस, चारों ओर सुरक्षाबल तैनात

मीनाक्षी

बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में आज देशभर की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं। करीब 29 एकड़ रेलवे भूमि पर बसे हजारों लोगों की किस्मत आज अदालत के ऐतिहासिक फैसले से तय होने जा रही है।

बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले पर SC आज सुनाएगा बड़ा फैसला

बता दें यह मामला लंबे समय से चलता आ रहा है। बनभूलपुरा में रेलवे की 29 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। जिसमें 3 हजार से ज्यादा मकान और 4 हजार से ज्यादा परिवार रहते हैं। सुप्रीम कोर्ट आज अतिक्रमण मामले पर बड़ा फैसला सुना सकता है। फैसले से पहले नैनीताल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

चारों ओर सुरक्षाबल तैनात

बनभूलपुरा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। RPF, रेलवे पुलिस, PAC, पैरामिलिट्री फोर्स और उत्तराखंड पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा बलों को LMG सहित आधुनिक हथियारों से लैस किया गया है, ताकि किसी भी स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लिया जा सके।

बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर सख्त निगरानी

बनभूलपुरा क्षेत्र में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कड़ी पाबंदी लागू की गई है। लोगों की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और पूरे इलाके में एरिया डोमिनेशन बढ़ा दिया गया है। पुलिस टीमों द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, ताकि माहौल शांत और नियंत्रित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  गोवा नाइटक्लब अग्निकांड पर CM धामी ने जताया शोक, उत्तराखंड के 5 युवाओं की मौत की पुष्टि

More in Uncategorized

Trending News