उत्तराखण्ड
आगामी ईद को लेकर एसडीएम राहुल साह ने मल्लीताल कोतवाली में अधिकारीयों के साथ इन व्यवस्थाओं को लेकर की बैठक
रिपोर्टर भुवन ठठोला, नैनीताल। आगामी ईद को लेकर नगर के मल्लीताल स्थित कोतवाली में बैठक आयोजन किया गई । ईद की नमाज मल्लीताल फ्लैट्स में अदा की जाएगी। पुलिस व प्रशासन ने ईद व विकेंड पर शांति व सुरक्षा के इंतजाम पुख़्ता कर लिए है।
गुरुवार को मल्लीताल कोतवाली परिसर में एसडीएम राहुल साह व कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने ईद को लेकर व्यापारियों व विभिन्न समुदाय के लोगो के साथ शांति कमेटी की बैठक ली। बैठक में तय किया गया कि ईद के दौरान जलसंस्थान द्वारा पानी व्यवस्था भरपूर रहेगी, नगरपालिका द्वारा सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रहेगी।
एसडीएम राहुल साह ने बताया कि ईद के दौरान बढ़ने वाली भीड़ व विकेंड होने के चलते शहर में पर्यटकों की आवाजाही अधिक रहेंगी जिसको लेकर पुलिस को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। साथ ही एसडीएम ने नैनीताल में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए मल्लीताल फ्लैट्स में होने वाली नमाज में पहुँचने वालो नमाजियों से अपील की है कि जिनके घर नज़दीक में वह अपने वाहनों के बजाय पैदल चलकर नमाज़ में शामिल हो जिससे कि यातायात दुरुस्त रहें।
इस दौरान एसआई दीपक बिष्ट,कॉन्स्टेबल शाहिद अली, कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, टीआई सुनील खोलिया, मल्लीताल व्यापार मंडल महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, अंजुमन इस्लामिया उपाध्यक्ष मो.हामिद, सचिव जमाल सिद्दकी, गुरुद्वारा महासभा के महासचिव अमरप्रति सिंह, तल्लीताल मस्ज़िद के इमाम मो.नईम, मदलूब अहमद जीत सिंह आनन्द, गुड्डू खान, सुरेश मिलक्नी, नाजिम बख़्श, गुरमीत सिंह , समीर खान, मो.साम, दलजीत सिंह, रौनक, बसंत जोशी, राम सिंह बिष्ट, राशिद अहमद, बिशन सिंह, रक्षित साह, काशिम, जीत सिंह, अजित सिंह, अहमद शादाब समेत अन्य लोग मौजूद रहे।