Connect with us

Uncategorized

एसडीएम तुषार सैनी ने सीएचसी हल्दूचौड़ और लालकुआं के निजी चिकित्सालय का किया निरीक्षण, झांसी की घटना के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट

मीनाक्षी

लालकुआं ।जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में एसडीएम लालकुआं तुषार सैनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड का प्रभारी चिकित्सक अधिकारी के साथ निरीक्षण किया। अस्पताल में अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान फ़ायर सेफ्टी उपकरणों को चेक किया ।चिकित्सालय में अग्निशमन हेतु वाटर पाइप लाइन है जो कार्य कर रही है। अस्पताल में फायर सेफ्टी बकेट अलग से रखने के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही लालकुआं बाजार में स्थित विश्वास हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर की भी जांच की गई जिसमें दो अग्निशमन cylinder लगे हुए पाए गए। अस्पताल प्रशासन को सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त आपातकालीन स्तिथि में निकासी रास्तों को चौड़ा तथा सुलभ करने के निर्देश मौक़े पर दिये गये।दरअसल कुछ दिन पूर्व झांसी के एक मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना के बाद से 11 नवजात शिशुओं ने दम तोड़ दिया था। इस घटना ने पूरे उत्तर प्रदेश में भूचाल लाकर रख दिया। हरकत में आए प्रशासन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राहत एवं बचाव अभियान तेज करते हुए सभी चिकित्सालय के निरीक्षण में तेजी लाने का काम किया।वहीं नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से भी बड़े पैमाने पर सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सालयों का निरीक्षण किया जा रहा है और सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  38th National games की तैयारियों के लिए हेलिकॉप्टर भरेगा उड़ान, इस वजह से लिया फैसला

More in Uncategorized

Trending News