Connect with us

उत्तराखण्ड

गंगा के तेज बहाव में डूबे दो कावड़ियों समेत तीन लोगों को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

देहरादून। उत्तराखंड एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा नदी के तेज बहाव में डूब रहे दो कावड़ियों समेत तीन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया।

लक्ष्मण झूला कांवड़ ड्यूटी मे एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम व जल पुलिस द्वारा गंगा जी वानप्रस्थ घाट पर नदी के बहाव आने से 2 कावड़ियों को सुरक्षित बचाया गया।

दरअसल नहाते समय ये दोनों कांवड़िये राकेश पुत्र श्री लखमी चंद, उम्र – 22, मीरपुर उत्तरप्रदेश तथा लक्ष्मण ठाकुर पुत्र श्री विष्णु, उम्र – 16, पल्पा, काठमाडू नेपाल नदी के बहाव में आ गए थे। मौके पर तैनात एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम व जल पुलिस ने इन्हें बचा लिया।


रेस्क्यू टीम में एस डी आर एफ, Ct. रविन्द्र सिंह, Ct. सागर कुमा, जल पुलिस Hc. अनुराग शामिल रहे।

ऋषिकेश नाँव घाट में डूबा युवक, SDRF ने बचाई जान।

ऋषिकेश नाँव घाट के पास एक युवक नहाते हुए अचानक गंगा नदी के बहाव में बह कर डूबने लगा।


घटनास्थल पर मौजूद SDRF टीम के आरक्षी मातबर सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ गंगा नदी में छलांग लगाकर बहते व डूबते हुए युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकालकर किनारे लाया गया।

युवक का नाम की पहचान पवन कुमार मिश्रा उम्र 26 वर्ष पुत्र किरचेल मिश्रा ,निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

बता दें कि कांवड़ मेले में जल पुलिस के अलावा हरिद्वार व ऋषिकेश आने वाले कावंड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत SDRF की टीमें आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ विभिन्न संवेदनशील स्थानों जैसे हरिद्वार में कांगड़ा पुल, बैरागी घाट, ऋषिकेश में नाँव घाट, गीता भवन, परमार्थ घाट, वानप्रस्त घाट तथा नीलकंठ मंदिर में नियुक्त है। SDRF जवानों द्वारा इन स्थानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिससे कोई भी अप्रत्याशित घटना होने पर तत्काल प्रतिवादन किया जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  तुंगनाथ धाम के कपाट हुए बंद, अब यहां होगी शीतकाल पूजा

More in उत्तराखण्ड

Trending News