उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में गदेरे में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत, SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान
नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है, जहां गर्मी से राहत पाने की कोशिश एक युवक के लिए जानलेवा साबित हो गई। जानकारी के अनुसार, दमुवाढूंगा निवासी 19 वर्षीय कुलदीप फर्त्याल अपने दोस्त के साथ भुजियाघाट इलाके में स्थित एक गदेरे में नहाने गया था। नहाते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह तेज बहाव में बह गया। देखते ही देखते वह पानी में लापता हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई। SDRF की डीप डाइविंग यूनिट ने मुख्य आरक्षी महेंद्र भंडारी की अगुवाई में मौके पर पहुंचकर व्यापक खोज अभियान चलाया। लंबे समय तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार कुलदीप का शव गदेरे से बाहर निकाला गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद युवक के दोस्त ने तुरंत पुलिस को खबर दी थी। इसके बाद राहत व बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और तेजी से तलाशी शुरू की। कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक की लाश बरामद की जा सकी, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह हादसा एक बार फिर इस बात की चेतावनी देता है कि गर्मी के मौसम में लोग अक्सर बिना सुरक्षा के नदी-नालों में उतर जाते हैं, जो कि बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। प्रशासन से भी यह सवाल उठता है कि क्या ऐसे संवेदनशील स्थलों पर लोगों को जागरूक करने या निगरानी रखने के पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं?
स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा है कि आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि किसी और परिवार को ऐसी पीड़ा से न गुजरना पड़े।

