Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नहाते समय डूबे, चौथे बच्चे का एसडीआरएफ ने शव किया रेस्क्यू

बागेश्वर। नहाते समय डूबे चौथे बालक का शव एस.डी.आर.एफ.की टीम ने देर रात और तड़के सवेरे ऑपरेशन के बाद बरामद कर लिया है । पुलिस ने शव के पंचनामे के बाद पोस्ट मॉर्टम की तैयारी कर ली है ।बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में 13 जून को गोगिना के पास के गधेरे में चार बच्चे नहाने पहुंचे थे । झरने के पानी में तैरने के दौरान चारों बच्चे रहस्यमय तरीके से डूब गए । घटना की सूचना तहसीलदार को दी गई, जिसके बाद स्थानीय लोग तत्काल मदद के लिए पहुंच गए और तीन शवों को बरामद कर लिया । चौथे बालक की बरामदगी चुनौती बन गई जिसके लिए एस.डी.आर.एफ.की टीम को बुलाया गया । टीम अपने सभी रैस्क्यू उपकरणों के साथ सोमवार शाम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और देर शाम से ही सर्च एंड रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

गहन सर्चिंग के बावजूद लापता बच्चे का कोई सुराग नही मिल सका ।जानकारी के अनुसार चारों बच्चे हल्द्वानी और बिन्दुखत्ता से अपने रिश्तेदारों के घर कपकोट आए हुए थे । सोमवार की सुबह वह नाश्ता कर गोगीना के पास बर्थी गधेरे में नहाने के लिए गए। पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण चारों किशोर पानी के तेज बहाव के साथ बह गए। तीन बालकों को तो सोमवार को ही बरामद कर लिया गया था, लेकिन एक बालक को मंगलवार सवेरे एस.डी.आर.एफ.की टीम ने बरामद कर पुलिस को सौंप दिया । घटना में 15 वर्षीय विक्रम, 17 वर्षीय अभिषेक, 16 वर्षीय सुरेंद्र और 18 वर्षीय अजय की मौत हो गई है ।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News