कुमाऊँ
गुमशुदा पवन कन्याल की बरामदगी को चला सर्च अभियान, पुलिस की कई टीमें गठित
हल्द्वानी। कोतवाली हल्द्वानी में पंजीकृत गुमशुदगीं पवन कन्याल पुत्र स्व0 किशन सिंह कन्याल निवासी सुभाष नगर भोटियापड़ाव हल्द्वानी उम्र-35, दो दिन पहले अपने काम से निकला और गायब हो गया। उसकी गुमशुदगी की दर्ज रिपोर्ट के बाद हरकत में आयी जिले की पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर पवन की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पवन घर से अपने वाहन संख्या-यू0ए0-04ए-4242 सेट्रो कार से ट्रान्सपोर्ट नगर जाने को कह कर चला गया और वापस घर नही आया,जिस पर उसकी गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज की गई।
उपरोक्त को सकुशल बरामद करने के लिये एस पी सिटी डॉ0 जगदीश चन्द्र के पर्यवेक्षण में 03 टीमें गठित की गयी। जिसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी,मनोज रतूड़ी, थानाध्यक्ष तल्लीताल विजय मेहता,थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा,प्रताप सिह नगरकोटी चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव,हरीश पुरी चौकी प्रभारी ज्योलीकोट, सर्विलांस सैल/एस0ओ0जी नैनीताल, गठित की गई। गुमशुदा व्यक्ति की लास्ट लोकेशन भुजियाघाट पाये जाने पर डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, व शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के द्वारा मौके पर पहुॅचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के द्वारा गठित टीम व डॉग स्क्वाड टीम के साथ भुजियाघाट के जगलों में कॉबिंग की गयी।
गुमशुदा की तलाश के लिये एस0डी0आर0एफ0 टीम, को तत्काल नैनीताल से बुलाकर नदी व नालों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही डॉग स्क्वाड टीम के द्वारा गुमशुदा की तलाश करने हेतु जगलो/ भुजियाघाट के जगंलों ,बस स्टेशन , काठगोदाम रेलवे स्टेशन की चैकिंग की गयी। गुमशुदा की तलाश करने फायर स्टेशन को भी मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा भी लगातार कॉबिग की जा रही है।एस0पी0 सिटी हल्द्वानी द्वारा वन विभाग की टीम से भी गुमशुदा की तलाश करने हेतु समन्वयं स्थापित कर भुजियाघाट के जगंलों में कॉबिग करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं। नैनीताल सर्विलॉस/एस0ओ0जी0, टीम के द्वारा ट्रान्सपोर्ट नगर, भोटियापड़ाव, काठगोदाम, जगह -जगह पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों, को चैक करने व लोकेशन की जानकारी प्राप्त की जा रही है।