Connect with us

उत्तराखण्ड

पंचायत चुनाव में युवाओं और महिलाओं का दबदबा, देखिए किसे मिले कितने वोट और किसने पहना जीत का ताज


रिपोर्ट – विनोद पाल, चम्पावत ।

चम्पावत जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे गुरुवार देर शाम तक घोषित कर दिए गए। इस बार जिला पंचायत, ग्राम प्रधान और बीडीसी पदों पर कई महिला व युवा प्रत्याशियों ने शानदार जीत दर्ज की। कुछ स्थानों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने बाजी मारी, तो कहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया।

जिला पंचायत सदस्य:

टनकपुर वार्ड-08 से भाजपा समर्थित पुष्पा विश्वकर्मा ने 7,993 वोट पाकर जीत दर्ज की।
बनबसा वार्ड-09 से सरस्वती चंद ने 4,336 वोटों के साथ विजय हासिल की।
धुरा वार्ड-10 से हिमानी बोहरा ने 3,132 वोटों के साथ जीत दर्ज की।

अन्य विजयी सदस्य:

बिरगुल से निर्मला महरा (5,242 वोट)

शक्तिपुरबंगा से कृष्णा जोशी (2,259 वोट)

भंडारबोरा से शैलेन्द्र चंद (3,282 वोट)

मटियानी (लोहाघाट) से पुष्कर राम निर्विरोध निर्वाचित हुए।

ग्राम प्रधान पद:

टनकपुर: ललिता खत्री – 451 वोट

बनबसा: राकेश चंद – 699 वोट

फागपुर: गीता देवी – 777 वोट

नायकगोठ: कंचन देवी – 1260 वोट

छीनीगोठ: इंद्र देव – 501 वोट

मनिहारगोठ: शहाना खातून – 643 वोट

चंदनी: प्रमिला ज्याल – 842 वोट
(अन्य विजयी प्रत्याशियों की सूची संलग्न है)

बीडीसी सदस्य पद:

नायकगोठ: ममता देवी – 485 वोट

टनकपुर: निर्मला जोशी – 851 वोट

उचोलीगोठ: संजय कुमार – 1216 वोट

गुदमी: पूजा देवी – 953 वोट

फागपुर: लक्ष्मी – 1424 वोट

बनबसा-2: दीपा देवी – 862 वोट

मनिहारगोठ: रहनुमा बी – 865 वोट

भजनपुर: मोहन राम – 504 वोट

छीनीगोठ से ममता और कालीगुंठ पूर्णागिरि से भुवन पांडे भी विजयी रहे।

विजयी प्रत्याशियों ने जताया आभार

यह भी पढ़ें -  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज

सभी विजयी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों और मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि वे गांव की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। क्षेत्र में पारदर्शी, विकासोन्मुख और जनसमर्पित पंचायत शासन की शुरुआत की जाएगी।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News