Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के बंपर तबादले, देखे लिस्ट

उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के बंपर तबादले हुए हैं। कई जिलों के डीएम भी बदल दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के सचिव भी बदले गए हैं। देहरादून को भी नया जिलाधिकारी मिला है।उत्तराखंड के सीनियर आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री का कार्यभार वापस ले लिया गया है। उनके स्थान पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री का कामकाज सौंपा गया है। वहीं हरीश चंद्र सेमवाल को एक बार फिर से आबकारी आयुक्त बनाया गया है। वहीं सी रविशंकर से यूकाडा के सीईओ का कामकाज वापस ले लिया गया है। 2009 बैच के आईएएस युगल किशोर पंत से पर्यटन के अपर सचिव का कामकाज वापस लेकर अपर सचिव पंचायती राज और स्वजल के निदेशक का कामकाज सौंपा गया है।

देहरादून की डीएम का तबादला
वहीं कई जिलों के जिलाधिकारियों के भी तबादले हुए हैं। राजधानी देहरादून की डीएम सोनिका का तबादला किया गया है। सोनिका लंबे समय से देहरादून की डीएम थीं। उनके स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। सोनिका को अपर सचिव सहकारिता के साथ ही यूकाडा के सीईओ का कामकाज सौंपा गया है।हरिद्वार के डीएम भी बदले गए हैं। अब कर्मेंद सिंह हरिद्वार के जिलाधिकारी का कामकाज संभालेंगे। इसके साथ ही अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ के डीएम भी बदल दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सचिवालय में कर्मचारी कर रहे बॉबी पवार का विरोध,धरने पर बैठे

More in Uncategorized

Trending News