उत्तराखण्ड
देखें दरकती पहाड़ी का वीडियो,स्टेट हाइवे बागेश्वर-कपकोट मार्ग में आया मलबा
बागेश्वर। शनिवार को सवेरे बागेश्वर-कपकोट मार्ग में पहाड़ी से मलबा व पत्थर बरसने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से अनेक मार्ग खतरनाक साबित होने लगे हैं। जिस कारण अत्यंत संवेदनशील और कमजोर पहाड़ियां लगातार गिर रही हैं। ऐसी घटनाओं की वीडियो भी सोशल मीडिया में जोर शोर से वायरल हो रहे हैं।
आज सुबह ऐसा ही एक वाक्या बागेश्वर-कपकोट हाइवे का सामने आया है जहां पहाड़ी का एक हिस्सा जबरदस्त तरीके से टूटकर गिर आया। मलबा सीधे सड़क के नीचे बह रही सरयू नदी में जा गिरा। सड़क पर वाहन और आमजन के नहीं चलने के कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया गया कि बागेश्वर से कपकोट को जोड़ने वाला स्टेट हाइवे बन्द हो गया है, जिसे खोलने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है । वीडियो शनिवार सवेरे लगभग 6:30 बजे का बताया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन की मदद से सड़क खोलने के प्रयास जारी हैं।
















