Connect with us

उत्तराखण्ड

बेकाबू कर नदी में जा समाई कार,एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर एक को बचाया, 3 लापता

कोटद्वार। उत्तराखंड के पौड़ी जिले से हादसे की खबर आ रही है, यहां देर रात को एक अनियंत्रित कार नदी में गिर गई, जिसमें पांच लोग सवार थे, एक ब्यक्ति को SDRF ने रेस्क्यू कर बचा लिया है जबकि एक स्वयं सुरक्षित नदी से बाहर निकल आया। तीन लोग लापता बताये जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि कोतवाली कोटद्वार द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सिद्धबली मंदिर के पास नदी में एक व्यक्ति फंसा हुआ है, जिसका रेस्क्यू किये जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना पर मुख्य आरक्षी महावीर सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम मय आवश्यक उपकरणो के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। उक्त घटनास्थल पर एक व्यक्ति नदी के बीच बने टापू पर फंसा हुआ था। नदी के अत्यधिक तेज बहाव व बढ़े हुए जलस्तर के कारण वह नदी पार करने में असक्षम था।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में साहस का परिचय देते हुए उक्त व्यक्ति तक पहुँच बनाई व फंसे हुए व्यक्ति को लाइफ जैकेट पहनाकर रोप के माध्यम से सुरक्षित किनारे निकाल लिया गया।

वहीं, युवक द्वारा बताया गया कि वो अपने अन्य साथियों के साथ दुग्गडा से कोटद्वार की तरफ कार से आ रहे थे कि अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी। उनका एक साथी किसी तरह तैरकर किनारे पहुंचा जबकि वह स्वयं नदी के बीच फंस गए। उनके साथी द्वारा उनके फंसे होने की सूचना पुलिस को दी गयी। कार में पांच लोग सवार बताये जा रहे है, जिनमे से दो सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पंचायत चुनाव अपडेट- काउंटिंग के दौरान कैमरा ऑफ करके एक वोट को ओवर राइटिंग कर बदले जाने का आरोप

आज प्रातः पुनः अन्य तीन लापता लोगों की तलाश में SDRF द्वारा संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सर्चिंग के दौरान कार मिल गयी है जो खाली है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News