Connect with us

उत्तराखण्ड

ईओ की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह की बैठक

रिपोर्ट – भुवन ठठोला,

नैनीताल। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल आलोक उनियाल की अध्यक्षता में गुरुवार को पालिका सभागार में दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे० एन०यू०एल०एम०) के उपघटक सामाजिक उत्प्रेरण एवं संस्थागत विकास (एस०एम० एण्ड आई०डी०) के अन्तर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक आयोजित की गयी।

उक्त बैठक में नैनीताल नगर सीमान्तर्गत स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, आवासीय भवनों, विद्यालयों, आदि से पालिका द्वारा दी जा रही सफाई सम्बन्धी सेवाओं के सापेक्ष यूज़र चार्जेज़ महिला समूहों के माध्यम से संकलित किये जाने हेतु व महिलाओं द्वारा संकलित धनराशि से 15 प्रतिशत की राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जायेगी। उक्त के साथ-साथ महिलाओं द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम व नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण आदि कार्य संचालित किये जायेंगे।

इस कार्य हेतु महिला संगठनों ने अपनीउक्त बैठक में आलोक उनियाल, अधिशासी अधिकारी ग्रेड -01, सुश्री पूजा, अधिशासी अधिकारी ग्रेड-02, जितेन्द्र सिंह राणा, (नगर परियोजना प्रबन्धक, डे०एन०यू०एल०एम०) चन्दन भण्डारी (सामुदायिक संगठनकर्ता) श्रीमती सोनू तिवारी (सामुदायिक संगठनकर्ता), श्रीमती सीमा कुंवर, शक्ति स्वायत्त स्वास्तिक व कुटुम्ब सहकारिता संगठन (क्षेत्रीय संघ ) एवं 30 महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में बेकाबू ट्रक ने वाहनों को मारी टक्कर, यूकेडी नेता समेत दो की मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News