उत्तराखण्ड
भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के पदाधिकारियों ने की गोष्ठी
टनकपुर। अन्तर्राष्ट्रीय मानव तस्करी दिवस के उपलक्ष्य में भारत-नेपाल के बीच मानव तस्करी की रोकथाम के मध्येनजर भारत व नेपाल के सीमावर्ती पदाधिकारी द्वारा शारदा बैराज बनबसा में एक गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी में नेपाल राष्ट्र की ओर से नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस, स्वयंसेवी संस्था पीआरसी की टीम के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा तथा भारत राष्ट्र की ओर से जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत स्थित AHTU टीम प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार गंगवार के नेतृत्व में एसएसबी के पदाधिकारियों व रीड्स संस्था के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
गोष्ठी के माध्यम से दोनों देशों के बीच मानव तस्करी को रोकने हेतु आपसी समन्वय स्थापित किये जाने हेतु विचार विमर्स किया गया तथा समय समय पर आपसी सहयोग दिये जाने के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी। गोष्ठी के पश्चात दोनों देशों के पदाधिकारियों द्वारा भारत तथा नेपाल के लोगों को मानव तस्करी से बचाव व इस प्रकार की घटनाओं की सूचना दोनों देशों की एजेन्सीयों को दिये जाने हेतु एक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया जो कि एसएसबी चेक पोस्ट बनबसा से नेपाल बॉर्डर पिलर नंबर 7 तक निकाली गई।














