Connect with us

उत्तराखण्ड

नीजी प्राइवेट वाहन परिवहन विभाग और टेक्सी स्वामियों को लगा रहे सेंध आक्रोशित टैक्सी स्वामियों ने उप संभागीय परिवहन अधिकारी को सौपा ज्ञापन


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – नीजी प्राइवेट वाहनों के द्वारा बुकिंग और सवारी ढोने का मामला उजागर हुआ है जिसको लेकर श्री माँ पूर्णागिरि एसोसिएशन के टेक्सी स्वामी उप संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय पहुंचें जहाँ आक्रोशित टैक्सी स्वामियों के द्वारा उप संभागीय

परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार को कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौपा गया उक्त सम्बन्ध में बताया गया की टनकपुर में कुछ प्राइवेट नीजी वाहन टेक्सी रूप में संचालित हो रही है जिनके द्वारा कम दरों पर टूरिस्ट और स्थानीय लोगों को बुकिंग हेतु वाहन उपलब्ध कराये जा रहे हैं जिसके चलते परिवहन विभाग के राजस्व पर सेंध लगाए जाने का काम किया जा रहा हैं इसी के साथ जो टेक्सी स्वामी बैंक किस्तों में अपनी टेक्सी वाहन लाकर संचालित कर रहे हैं उनके व्यापार पर गहरा प्रभाव पढ़ रहा है जिस कारण उन्हें बैंक किस्त जमा करने और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है नीजी प्राइवेट वाहन स्वामियों के द्वारा बुकिंग और सवारी ढोने के साथ टेक्सी स्वामियों को भी सेंध लगानें का काम किया जा रहा हैं

प्राइवेट वाहन कैसे कर रहे टेक्स चोरी आगे जाने

टेक्सी वाहन को ज़ब ख़रीदा जाता है तो उसका संभागीय परिवहन कार्यालय से टेक्सी परमिट लिया जाता हैं जिसके बाद पीले रंग की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट टेक्सी वाहन में लगाई जाती है टेक्सी वाहन को रोड पर संचालित करने से पहले टेक्सी स्वामियों को सभी दस्तावेजों को पूरा किया जाता हैं साथ ही हर महीने रोड टेक्स भी जमा किया जाता हैं अगर वाहन के पास आल इंडिया परमिट हैं तो एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाने पर अलग से टेक्स जमा किया जाता हैं जबकि नीजी वाहन स्वामियों पर वनटाइम टेक्स के बाद अन्य कोई टेक्स नहीं पड़ता जिसका उनके द्वारा काफी दुरुपयोग किया जाता है टेक्सी वाहनों के मुकाबले कुछ नीजी वाहन स्वामी कम दरों पर अपने वाहनों को टेक्सी रूप में संचालित करते हैं जिसका सीधा असर टेक्सी स्वामियों के व्यापार पर पड़ता है

यह भी पढ़ें -  गंगा में डूबे सिपाही का शव एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद

उक्त सम्बन्ध में आज दिन मंगलवार को टेक्सी स्वामियों नें उप संभागीय अधिकारी सुरेंद्र कुमार से गुहार लगाते हुए टेक्सी रूप में चल रहे नीजी प्राइवेट वाहनों को सीज़ करने की कार्यवाही की मांग की है
इस मामले पर उप संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार के द्वारा टेक्सी स्वामियों को आश्वासन दिया गया की नियमों को ताक पर रखकर जो भी प्राइवेट वाहन टेक्सी रूप में चल रही हैं उनपर सख्त कार्यवाही की जाएगी ज्ञापन देने वालों में टनकपुर टेक्सी यूनियन सचिव दीपक जोशी उर्फ़ गुम्मन,वकील रहमान, मोहम्मद नासरुद्दीन खान, सलमान अंसारी, पुष्कर गोस्वामी, पंकज महरा, रामबाबू कश्यप आदि मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News