Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश बैराज जलाशय में युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून जनपद के ऋषिकेश बैराज जलाशय में एक युवक और एक युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया। लक्ष्मण झूला थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय रोहित पंवार, निवासी स्वीत गांव, पौड़ी गढ़वाल, और 28 वर्षीय नीमा देवी, निवासी हिंडोलाखाल, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के अनुसार, लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को जलाशय में शव होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। जांच के दौरान पता चला कि रोहित दिल्ली की एक कंपनी में काम करता था और 1 मार्च को ऋषिकेश आने के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था। उसके घर न पहुंचने पर दिल्ली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह गंगा में कैसे पहुंचा।

वहीं, थाना प्रभारी नरेंद्र गहलावत ने बताया कि नीमा देवी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी और उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। जांच में सामने आया कि वह देवप्रयाग संगम पर नहाने के दौरान गंगा में बह गई थी, जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पकड़े गए गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स!, थाईलैंड से भारत लाए जा रहे Goa Nightclub Fire Luthra Brothers

More in उत्तराखण्ड

Trending News